THE SCHOOL MISTAKE
स्कूल वाली भूल
तो शुरू करे ? देखिये अब आज तो मै जल्दी उठ गया वर्ना मज़ाल है की मै जल्दी उठ जाऊँ। चलो खैर भगवान की कृपा से उठ गया पर क्या करे ये दिल सोने को मचल रहा था और जैसा की आप लोग सोचोगे वैसा (बिलकुल नहीं हुआ) हा हा हा !!, मै जाकर बाहर बैठ गया और सोचने लगा की आज क्या करू ?? और सोचने के आधे घंटे बाद मै अपने कुत्ते को घूमाने ले गया।
दूसरे लोगों के कुत्ते बड़े होशियार और वफ़ादार होते हैं पर मेरा एक नंबर का शैतान। हमेशा अपना एक न एक पैर तो गटर में डुबो के ही आएगा और रस्ते में दो चार कुत्तो और आदमियों को ललकार के ही आएगा। उसने आजतक न जाने कितनी बार मुझे काटा होगा भाई मै तो नहीं बता सकता पर कुत्ता बड़ा प्यारा है पापा से ज्यादा ही लगाव है और मम्मी से बहुत डरता है। चलो कुत्ते के बारे में तो जान लिए अब दिन के बारे में जान लो। घर आके नहाने घुसा ही था की बिजली चली गयी और अँधेरे से मेरा छतीस का आंकड़ा है। फिर कहीं जाके आठ बजे नहाया हूँ।
फिर जल्दी से पूजा पाठ करके बैठ गया पढ़ाई करने , अब मै ठहरा!! काला अक्षर भैंस बराबर मुझे कुछ भी पढ़ा लो समझ ही नहीं आता चलो ! ख़ैर पढ़ाई की मैंने सीना थोक के कह रहा हूँ !!!! और लंच पैक करके कपडे सपड़े पहन के हीरो कम भिकारी ज्यादा बंके बैठ गया गाड़ी का इंतज़ार करने पर सबसे हसीं की बात ये है की उस दिन की छुट्टी थी। पर मुझे नहीं पता थी मैं एक लम्बे समय तक इंतज़ार करता रहा और जब लगा की बहुत देर हो गयी है तो पिताश्री के साथ स्कूल पहुँच गया।
पहुँचते ही सबसे पहले क्लास की ओर दौड़ लगा दी ऊपर जाकर पता चली की छुट्टी है। और शुक्र मनाओ की पिताश्री निचे ही थे वरना स्कूल में ही रह जाता। पिताश्री भी नीचे मुझे देख कर कह रहे की "बेवक़ूफ़ मैसेज तो पढ़ लेता"मै उसी वक़्त शर्म से पानी पानी हो गया और घर आकर तो भाई जो खिल्लियां उडी है पूछो मत। भाई आज कसम से बढ़िया दिन होता अगर छुट्टी नहीं होती तो। अब न जाने कल क्लास में मेरा क्या होगा ????
और आगे मेरे संग क्या होगा इसे जानने के लिए आप मुझे हर
रोज आकर देख सकते है इसी ब्लॉग पर और मेरे instagram id पर फॉलो कर सकते है ,(MYFACTGURU.OFFICIAL )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें