स्कूल भूल पार्ट 2
स्कूल भूल पार्ट 2
तो आपका फिरसे स्वागत है दोस्तों मेरे इस ब्लॉग डायरी में।
कल जो हुआ उसका परिणाम मुझे आज मिला , तो उस बात तक पहुँचने से पहले मई आप सभी लोगो को बता दूँ की मेरा यूट्यूब पे एक चैनल बहुत जल्दी आने वाला है। तो क्रिप्या आप सभी लोग उसे जरूर देखे और उसका आनंद ले। और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाये धन्यवाद। तो शुरू करते है।
तो आज मैं सुबह-सुबह उठकर ये सोच रहा था की कल की वजह से आज क्या होने वाला है और इसी चक्कर में कल रात मैं ठीक से सो नहीं पाया। अब खैर जल्दी उठने के वजह से मैने सभी काम जल्दी निपटा लिए और नाश्ता करने बैठ गया। सिर्फ यही सोच रहा था की क्या होने वाला है ?? वैन आ गयी और मैं धीरे-धीरे उसकी तरफ गया और जब स्कूल पहुंचा तो मन में ख्याल आया की घर चले जाऊं पर स्कूल घर से बहुत दूर था। कोई नहीं !!ऊपर क्लास की तरफ जाते जाते दिल की धड़कन तेज होने लगी और जब क्लास में पहुंचा तो मैं लगभग 15 मिनट लेट था। और सर ने जो ताने बुने उस समय अभी तक कान में गूंज रहे हैं। सर कह रहे की कल तो मैं छुट्टी होने के बावजूद जल्दी आ गया था और आज 15 मिनट लेट भाई तू अजीब ही है तेरा कोई मुकाबला नहीं है। पुरे दिन जो मैं शर्मिंदा हुआ हूँ पूछो मत।
अब जब घर आ गया था तो सोचा की अब ये बुरा सपना ख़तम हुआ अब आज़ादी है मज़ाक तानो से पर मैंने जैसा सोचा वैसा बिलकुल नहीं हुआ बल्कि मुझे स्कूल से ज्यादा यहाँ शर्मिंदा होना पड़ा। एक टाइम ऐसे आया की मैं अपने घर के बाहर वाली सिद्दी पर बैठ गया और ज़ोर लगा। तभी मेरा दोस्त वेदांत आकर मुझे सहलाने लगा लगा की ऐसा हर किसी के जिंदगी होता है पर हमें इस्पे गौर नहीं करना चाहिए और आगे की सोचनी चाहिए ताकि आगे चलकर ऐसा दोबारा न हो। एक ही झटके में मेरा रोना बंद हो गया और मैं खिल-खिलाकर हसने लगा। और जैसा की हमेशा ही होता है मई फिरसे रात 12 बजे कोई उत पतांग अंग्रेजी फिल्म देखने के बाद जाके सोया।
अब कल क्या होगा देखेंगे ????
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें